जाम के चलते आम आदमी हलकान, खाकी परेशान
देहरादून, । शनिवार को हरिद्वार बाईपास पर मुस्काल होटल से लेकर कारगी चौक तक बड़ा जाम लग गया। जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कते उठानी पड़ी। इस मार्ग पर वाहन सवार रेंग रेंग कर वाहन चलाने को मजबूर थे।भले ही दून पुलिस शहर के लिए अच्छे से अच्छा ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए लगातार कसरत कर रही हो। किन्तु शहर में जाम की स्थिति से निपटने के आज तक कोई कारगर उपाए नही हो पाए है। शहर के सभी मुख्य मार्गो पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को हरिद्वार बाईपास पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। जिसकी वजह से लोगों को इस मार्ग पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर तक वाहन इस मार्ग पर रेंग-रेंग कर चल रहे थे। पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद जाम काफी समय तक खुलवा नही पाई। यह स्थिति सिर्फ सोमवार की ही नही। सहारपुर रोड पर भी अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह हाल चकराता रोड,डोईवाला मार्ग व राजपुर रोड की भी है। यहां भी लोगों को कई बार जाम के झाम को झेलना पड़ता है। शुक्रवार की रात राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के समीप जाम लग गया। जिससे दिलराम चौक से बेहल चौक तक वाहनों की कतारें लग गयी। स्थिति यह थी कि पैदल गुजराना भी इस मार्ग से मुश्किल हो रहा था।