राजधानी की सबसे ऊंची इमारत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर
नई दिल्ली। दिल्ली में बनने वाली एमसीडी की सबसे ऊंची इमारत का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम रखा जाएगा। जी हां राजधानी के प्रसिद्ध रामलीला मैदान का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने को लेकर हाल ही में विवाद हो गया था। लेकिन, साउथ एमसीडी ने फैसला किया है कि प्रगति मैदान के पास आईपी एस्टेट में एमसीडी के प्रस्तावित मुख्यालय बनने जा रहा है, उसका नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा।
इस प्रस्ताव को सदन में मौजूद सभी पार्षदों ने अपना समर्थन दे दिया। सहरावत के प्रस्ताव रखने से पहले 20 अगस्त को साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला ने मुख्यालय का नाम रखने के संबंध में निगम सचिव को नामकरण समिति की बैठक बुलाने के संबंध में चिट्ठी लिख दी थी। इस चिट्ठी में मेयर ने कहा कि मुख्यालय का नाम
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर रखने से ये उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह इमारत राजधानी की सबसे ऊंची इमारत होगी और यह 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव को एमसीडी ने बुधवार को हरी झंडी दे दी है। बुधवार को साउथ एमसीडी के सदन की बैठक में प्रस्तावित मुख्यालय के भवन को ‘अटल बिहारी वाजपेयी भवन’ नाम रखने का प्रस्ताव नेता सदन कमलजीत सहरावत की ओर से रखा गया।