रीठासाहिब के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 लोग घायल, सात की हालत गंभीर
चंपावत, । चंपावत-टनकपुर हाईवे पर रीठासाहिब से पंजाब जा रही सिख श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क में पलट गई। हादसे में 25 तीर्थ यात्री घायल हो गए। गंभीर चोट होने पर सात यात्रियों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। बस में 61 तीर्थयात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को रात में ही एबुंलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।रीठासाहिब से पंजाब जा रही सिख तीर्थ यात्रियों की बस संख्या-पीबी 03बीएल, 6231 रात दस बजे के करीब धौन से एक किमी आगे चंपावत की ओर रोड में पलट गई। बस में 61 तीर्थयात्री सवार थे। दुर्घटना में 25 यात्री घायल हो गए। जिनमें सात को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 18 तीर्थ यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। आनन-फानन में पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायल तीर्थयात्रियों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सभी यात्री जिला रोपड़ रूपनगर पंजाब के रहने वाले हैं। गुरुद्वारा रीठसाहिब के दर्शन करने के बाद वे वापस पंजाब लौट रहे थे। बस पलटने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।