मातृशक्ति का विश्वास मंगलौर में खिलेगा कमलः रेखा आर्या
हरिद्वार, । उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या जनपद हरिद्वार के मंगलोर उपचुनाव के अन्तर्गत नारसन कला व टिकोला कला और बूढ़पुर जट्ट पहुंची। जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों से प्रसन्न होकर मंगलोर की जनता प्रचंड मत से यहां के भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने जा रही है।उन्होंने इस दौरान सभी देवतुल्य जनता से आगामी 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश के सतत विकास हेतु शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करने की अपील की। आपको बता दे कि मंगलोर विधानसभा से विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु और बद्रीनाथ विधानसभा से राजेन्द्र भंडारी के सीट से त्यागपत्र देने के फलस्वरूप यह सीटे खाली हुई थी ।जिसपर की अब उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव के मद्देनजर ही दोनों विधानसभाओ में आज प्रचार का अंतिम दिन है जहां की यह प्रचार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, विधानसभा प्रभारी नरेश कुमार सहित सम्मानित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, मातृशक्ति और देवतुल्य जनता उपस्थित रहीं।