जनता की बुनियादी स्थिति है बहुत ही चिंताजनक : हरीश रावत

देहरादून ।  पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर हरीश रावत ने उत्तराखंड राज्य की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।  उन्होंने कहा कि जनता की बुनियादी स्थिति आज बहुत ही चिंताजनक हो गई है और उसके लिए राज्य सरकार व भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार है ।  सड़क कहा कि हाल ही में हुई उत्तरकाशी की घटना बहुत ही चिंताजनक है I पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में समस्याओं का अंबार बना हुआ है खास तौर से सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है और यह सदके निरंतर दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।  उन्होंने कहा कि राज्य के देहरादून को स्मार्ट सिटी इसी भाजपा ने घोषित किया लेकिन इस स्मार्ट सिटी की हालत यह है कि यहां पर जगह-जगह गड्ढे ही हैं ।  यह गड्ढे सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ा रहे हैं।  अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सेवला के पार्क व शमशान घाट को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है ।  इसके अलावा बंजारा वाला, नकरौंदा के अतिरिक्त और भी कई मार्ग ऐसे हैं जहां पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं और उनमें पानी भरा हुआ रहता है ।  उन्होंने सरकार से कहा कि क्या यही उनका स्मार्ट सिटी है।  केदारनाथ चुनाव को लेकर रावत ने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस को बद्रीनाथ जी ने अपना आशीर्वाद दिया है और केदारनाथ में भी उनको आशीर्वाद अवश्य मिलेगा । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूत किया है और आगे भी उनकी पार्टी जनता के सहयोग से लोकतंत्र को मजबूत और शक्तिशाली बनाती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *