पकड़ा गया आंतकी हैरिश फारूकी, पिछले कई सालों से नहीं आया था दूनः एसएसपी
देहरादून, । एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसआईएस के आतंकी हैरिश फारूकी के आतंकी संगठन से जुडने की सूचना के बाद इंटेलीजेंस व स्थानीय पुलिस उसके परिवार पर नजर रखे हुए थे। पिछले 10-12 साल से अपने घर दून नहीं आया था। यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि असम में पकडे गये आईएसआईएस के इंडियन हैंडलर हैरिश फारूकी पकडे जाने की सूचना इंटीजेंस से उनको मिली थी। क्योंकि फारूकी मूल रूप से दून का रहने वाला है। उसके पिता व परिवार यहां पर रहता है। जिसके चलते इंटेलीजेंस व पुलिस के द्वारा उसके परिवार पर नजर रखे हुए थे। हैरिश फारूकी 10-12 साल पहले अलीगढ मुस्लिम विश्वविघालय में पढने गया था उसके बाद वह वापस नहीं आया। उसके इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियों व दून पुलिस के द्वारा उसके परिवार पर निगाह रखी जा रही थी। लेकिन पिछले 10-12 सालों से वह ना तो दून में आया और ना ही वह अपने परिवार के सम्पर्क में था। अब उसके पकडे जाने के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियों के द्वारा जो इनपुट दिया जायेगा। दून पुलिस उसी के आधार पर कार्यवाही करेगी।