कश्मीर के पुलवामा में CRPF कैंप पर बड़ा हमला: 5 जवान शहीद, 2 अातंकी ढेर
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग शिविर पर अातंकी हमला हुअा है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है, अब तक इसमें 2 आतंकी ढेर हो चुके हैं। जबकि 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। यह घटना देर रात दो बजकर दस मिनट की है। इस घटना की जिम्मेदारी जैश ए मुहम्मद ने ली है।
सीआरपीएफ के जिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला हुआ है, वो चार मंजिला है। बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले पर ही मौजूद हैं और यहीं से फायरिंग कर रहे हैं। इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है, जहां कंट्रोल रूम भी है। ये भी जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की चेतावनी दी थी।
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकवादी कैंप में घुसे हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। सीअारपीएफ कैंप पर रात 2 बजकर 10 मिनट पर आतंकी हमला हुआ।कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है।
आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया। उसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया को वट्सऐप मेसेज भेजकर जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है।