तीर्थनगरी में बंदरों का आतंक
ऋषिकेश, । तीर्थनगरी में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर किसी ना किसी को काटते हैं और घर में घुसकर सामान ले जाते हैं। अब इन बंदरों ने पुलिस को भी परेशान करना शुरू कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग से मदद मांगी है। रायवाला पुलिस इनदिनों बंदरों से परेशान है। स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशान करने के साथ-साथ ये बंदर पुलिस स्टाफ क्वार्टर में घुसकर सामान बाहर फेंकते रहते हैं। बंदरों की इन हरकतों से पुलिसकर्मी परेशान हैं। इतना ही नहीं, अब बंदर थाने के भीतर घुसकर ऑफिस तक पहुंचने लगे हैं। लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक के कारण इनसे निजात पाने के लिए रायवाला पुलिस ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत का कहना है कि थाने के आसपास बहुत सारे बंदर इकट्ठा हो गये हैं।यह बंदर यहां स्टाफ को तो परेशान करते ही हैं साथ ही पुलिस के स्टाफ क्वार्टर में जाकर खूब आतंक मचाते हैं। यही कारण है कि बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग से मदद मांगी गई है। वन विभाग ने थाने के भीतर बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।