मेघालय में बांग्लादेश सीमा पर साल भर में पकड़ी गई 10,000 गायें
शिलांग । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले एक साल में मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीब 10,000 गायों को पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि इन गायों का मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये बताया जाता है। इन्हें तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। गायों के अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कफ सिरप, शराब और मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से गायें तस्करों पर सरकार का शिकंजा ज्यादा कसा है। पिछले महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें गायों को विदेशों में तस्करी से रोका गया।