विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने डेंगू लार्वा का सर्वे किया : जिलाधिकारी
देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका द्वारा जनपद में सघन डेंगू उन्मूलन अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर डेंगू लारवा का सर्वे करते हुए लारवा को नष्ट करने तथा डेंगू के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में टीमों द्वारा डेंगू लारवा का सर्वे किया गया। जनपद में डेंगू उन्मूलन हेतु टीमों द्वारा घर-घर जाकर संघन अभियान चलाया जा रहा है। सर्वे टीम द्वारा भानियावाला, चन्द्रबनी ऋषि विहार, भगत सिंह कालोनी में संघन डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग के साथ ही सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपने-अपने घरों के आस-पास एवं कॉलोनी में टूटे-फूटे बर्तन टायर, खुली टंकी, गमले आदि जहां स्वच्छ पानी जमा होता हो कि नियमित साफ-सफाई करने का अनुरोध किया ताकि डेंगू के लारवा को पनपने का मौका न मिले। जनपद में आज डेंगू संक्रमित 45 व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप अबतक कुल 716 व्यक्ति चिन्हित हुए है। आज 13 व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती हुए हॉस्पिटल में अबतक कुल 211 व्यक्ति भर्ती किए गए। जनपद में वर्तमान में डेंगू संक्रमण के 146 एक्टिव केस है