टाटा टी ‘जागो रे’ ने कोविड-19 के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए उठाया कदम
देहरादून, । वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से निर्माण हुई असाधारण स्थिति और देश भर में बढ़ाए गए लॉकडाउन में जिन्हें सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन बुजुर्गों की मदद के लिए टाटा टी द्वारा उनके ‘जागो रे’ अभियान के जरिए जागरूकता निर्माण करने और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। #BadonKeLiye #JaagoReइस पहल को आगे बढ़ाते हुए टाटा टी ने बड़े-बुजुर्गों के जीवन में अर्थपूर्ण और वास्तविक परिवर्तन लाना जारी रखने के लिए हेल्पएज इंडिया के साथ सहयोग किया है। हेल्पएज इंडिया बुजुर्गों के लिए काम करने वाला भारत का अग्रणी चैरिटी संगठन है। टाटा टी और हेल्पएज इंडिया मिलकर भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े-बुजुर्गों की मदद के लिए प्रयास करेंगे।‘इस बार बड़ों के लिए जागो रे’ अभियान के शुरूआती चरण में बुजुर्गों की जरूरतों के बारे जागरूकता निर्माण की गयी और उनके प्रति संवेदनशील रहने, उनकी मदद करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। बड़े-बुजुर्गों की मदद करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील भी युवाओं से की गयी। इस अभियान को मिल रहा लोगों का सहयोग लगातार बढ़ रहा है (4500 से ज्यादा लोगों ने प्रतिज्ञा ली है और यह संख्या बढ़ रही है)‘इस बार बड़ों के लिए जागो रे’ अभियान के अगले चरण में इस सामाजिक अभियान के जरिए गरीब और जरूरतमंद बुजुर्ग लाभार्थियों के लिए जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जा रहा है और उनके लिए खाने के किट्स बांटे जा रहे हैं।कठिनाइयों का सामना कर रहे बुजुर्गों के लिए ‘इस बार बड़ों के लिए जागो रे’ अभियान के तहत टोल-फ्री एल्डर हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-1253 शुरू किया गया है जहां कौंसलर्स उनकी मदद करते हैं। यह हेल्पलाइन जरूरतमंद बड़े-बुजुर्गों को वृद्धाश्रम, अस्पताल, पुलिस, सरकारी और गैर सरकारी संगठन आदि विभिन्न संगठनों के साथ जोड़ती है।
इसके अलावा टाटा चा ने टाटा टी के ‘इस बार बड़ों के लिए जागो रे’ अभियान के एक हिस्से के रूप में बैंगलोर में बुजुर्गों के लिए सुबह के नाश्ते के किट्स को प्रायोजित करने का संकल्प किया है। पिछले कुछ दिनों में 5000 से ज्यादा ब्रेकफास्ट किट्स वितरित किए गए हैं। जिन्हें मदद की आवश्यकता है ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए टाटा चा ने बैंगलोर में संबंधित लोगों से संपर्क किया है और इस पहल में स्वयंसेवक के रूप में शामिल होकर ब्रेकफास्ट बांटने में मदद करने के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिन्हें मदद की जरुरत हैं ऐसे बुजुर्गों की जानकारी देकर या बुजुर्गों तक डिलिवरीज पहुंचाने में मदद करके इस अभियान में शामिल होने के लिए देश भर से भारी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं।
बुजुर्गों की मदद करने का संकल्प लेकर उनकी सहायता के लिए क्या किया जा सकता है इसकी कई मार्गदर्शक सूचनाएं और जानकारी https://www.jaagore.com/वेबसाइट पर दी गयी हैं। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1253 पर भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हेल्पएज इंडिया के साथ सहयोग के बारे में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बेवरेजेस – भारत और मध्य पूर्व के प्रेसिडेंट श्री. सुशांत दाश ने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में देश के वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करते हुए समाज में अर्थपूर्ण परिवर्तन लाने का हम सरल और सच्चा प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों में हेल्पएज इंडिया हमारी मदद कर रहा है। बुजुर्गों के लिए पिछले चार दशकों से कार्यरत इस संगठन के साथ साझेदारी करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पहल में हमारे साथ जुड़ जाए और वर्तमान कठिनाइयों में बड़े-बुजुर्गों की मदद के लिए हमारा हाथ बंटाएं।”
हेल्पएज इंडिया के सीईओ श्री. मैथ्यू चेरियन ने बताया, “हेल्पएज इंडिया जरूरतमंद बुजुर्गों के साथ और उनके लिए काम करता आ रहा है, उनकी जरूरतों को व्यापक तरीके से पूरा करते हुए उन्हें सक्रीय, सम्मानित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए सक्षम करने के लिए काम करता है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हम सभी भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों की मदद करनी चाहिए, जो हमारे समाज के सबसे संवेदनशील नागरिकों में से एक हैं। #Badonkeliye #Jaagore अभियान में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ साझेदारी करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। इस अभियान में हम बड़े-बुजुर्गों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
टाटा ग्रुप के खाद्य और पेय उत्पादों को एक छतरी के नीचे लाने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ने वाली कंपनी है। जनवरी २०२० में ट्रिब्यूनल की अनुमति के बाद स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट के अनुसार टाटा केमिकल्स लिमिटेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड में डीमर्जर होने के बाद इस कंपनी की स्थापना की गयी। यह स्कीम 7 फरवरी 2020 से लागु की गयी है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, नमक, दालें, मसाले और रेडी-टू-वेअर उत्पाद हैं। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड टी कंपनी है और दुनिया भर में उनके बेवरेजेज ब्रांड्स के 300 मिलियन से ज्यादा सर्विंग्स का सेवन किया जाता है। उनके महत्वपूर्ण बेवरेजेस ब्रांड्स में टाटा टी, टेटले, एट ओ क्लॉक, कॉफी, टाटा कॉफी ग्रैंड और हिमालयन नैचरल मिनरल वॉटर शामिल हैं। उनके फ़ूड प्रोडक्ट्स में टाटा सॉल्ट और टाटा संपन्न शामिल हैं। भारत में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 200 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंच चुकी है जिससे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में टाटा ब्रांड का लाभ लेने की अतुलनीय क्षमता कंपनी को प्राप्त हुई है। ~10000 करोड़ रुपयों के टर्नओवर की इस कंपनी में ब्रांडेड बिज़नेस में 2200 से ज्यादा कर्मचारी हैं। अधिक जानकारी के लिए www.tataconsumer.com
‘जागो रे’ अभियान
‘जागो रे’ यह टाटा टी का प्रमुख सामाजिक अभियान 2008 में शुरू किया गया था। महत्वपूर्ण, गंभीर सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कदम उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना इस अभियान का लक्ष्य होता है। समय की जरुरत को समझते हुए समाज में बदलाव लाने के लिए टाटा टी ने कई बार “जागो रे” अभियान को चलाया है। मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता आदि में इस अभियान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2017 में “जागो रे” अभियान ने लोगों को किसी भी आपत्ति के आने से पहले ही सक्रीय होकर आपत्ति को आने से रोकने का संदेश दिया था।