दीपावली पर खुशियां घर ले जाएं, कोरोना नहीं : जिलाधिकारी
देहरादून । जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण को जिला स्तर पर बेहतर कार्य हो रहा है। त्योहार के सीजन में मामले बढ़ने की आशंका को लेकर तैयारियां पुख्ता। पिछले कुछ दिन में कोरोना के मामले प्रतिदिन का औसत 500 से 150 पहुंचा। सभी से अपील है कि दीपावली पर खुशियां घर ले जाएं, कोरोना नहीं। आमजन को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
केंद्र की गाइड लाइन के तहत ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। सितंबर से ही डॉक्टर की टीम के साथ कांफ्रेंसिंग की जा रही है। प्रतिदिन करीब 2000 टेस्ट किए जा रहे हैं। जांच में कमी नहीं आई है। खुद की जागरूकता जरूरी। बेड्स को लेकर कोई कमी नहीं, आगे की स्थिति से निपटने को भी तैयार हैं।
मुनिकीरेती क्षेत्र में एक राफ्टिंग गाइड और एक बारहवीं के छात्र समेत 16 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में मुनिकीरेती से राफ्टिंग गाइड, बारहवीं का छात्र, एक कृषि विभाग कर्मचारी और 13 ढालवाला के नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक 36 राफ्टिंग गाइड संक्रमित हो चुके हैं।