दिल्ली में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का संक्रमण, 517 मामलों की हुई पुष्टि
नई दिल्ली । सोमवार को हुई बारिश के बाद डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप और बढ़ सकता है। इस बीच इन दोनों बीमारियों से ज्यादा दिल्ली में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ रहा है और अब तक इसके 517 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा पिछले महीने स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत होने की भी पुष्टि हुई है। ऐसे में स्वाइन फ्लू का संक्रमण डेंगू व चिकनगुनिया से अधिक खतरनाक साबित हो रहा है।
स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत
एम्स के एक पूर्व फैकल्टी (डॉक्टर) भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आए गए हैं। एम्स के प्राइवेट वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। दिल्ली सरकार ने दो सप्ताह पहले स्वाइन फ्लू के आंकड़े जारी किए थे। तब दिल्ली मे 320 लोगों के स्वाइन फ्लू से पीड़ित व दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी।
दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 197 मामले सामने आए
पिछले आंकड़ों की तुलना में दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 197 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 166 मामलों की पुष्टि जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई है। इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों में दूसरे राज्यों से स्वाइन फ्लू से पीड़ित अब तक 125 मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। इनमें से 39 मरीज जुलाई के अंतिम सप्ताह में यहां के अस्पतालों में इलाज के लिए आए थे।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू में तेज बुखार, शरीर दर्द, गले में दर्द, सर्दी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ होती है। यदि ये लक्षण हों तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को इस बीमारी से बचाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लोगों को इन दिनों भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। सर्दी, जुकाम व बुखार हो तो बच्चे स्कूल न जाएं। क्योंकि दूसरे बच्चों को भी संक्रमण हो सकता है। परिवार में किसी को सर्दी, जुकाम व बुखार हो तो बच्चों को उससे दूर रखना चाहिए।