गैंगरेप जैसी अप्रत्याशित घटनाएं होती रहती हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य
मुरादाबाद । कभी दलितों के हितों को लेकर बसपा सुप्रीमों के सिपहसालार रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अब भाजपा में आने पर बदल गये हैं। हापुड़ में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं होती रहती हैं। कानून अपना काम कर रहा है।
इसके बाद मौर्य कानून व्यवस्था के सवाल को टाल गए। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि विपक्ष बेवजह जो कयास लगा रहा था वो सब विफल हो गया और यही गुजरात में होगा। वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कही टिप्पणी की निंदा की। कहा यह उनकी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसी को नीच कहना सामाजिक अपराध है। इसका नतीजा कांग्रेस का भुगतना पड़ेगा। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।