स्वमान फाइनेंशियल सर्विसेज का देहरादून और उत्तराखण्ड में कोई कार्यालय नहीं
देहरादून । स्वमान फाइनेंशियल सर्विसेज के अधिकारी ने अपना मीडिया वक्तव्य देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से प्राप्त हुई कुछ मीडिया रिपोर्टो में स्वमान के कर्मचारियों द्वारा धोखादड़ी कि गयी है और स्वमान को उपरोक्त धोखाधड़ी के पीड़ितों से सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें स्वमान कर्मचारी होने का दावा करने वाले कुछ व्यक्तियों ने नकली पहचान और ऋण कार्ड का उपयोग कर 50,000 रुपए की राशि के लिए ऋण देने का वादा कर के कमीशन/शुल्क वसूला था। यह स्पष्ट करना है कि मुंबई में स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी स्वमान आज तक केवल कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कार्य करती है। वर्तमान में भारत के किसी भी अन्य हिस्से, विशेष रूप से देहरादून और उत्तराखंड में इसका कोई कार्यालय नहीं है। इस तरह के कपटपूर्ण कृत्यों में न तो स्वमान और न ही उसका कोई कर्मचारी शामिल है। स्वमान ने इस धोखाधड़ी की जांच करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करने के लिए उक्त धोखेबाजों पर कारवाई करने हेतु उत्तराखंड पुलिस के साथ मामला उठाने के अनुरोध के साथ मुंबई आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज की है।