एशियाई बाजारों में आई स्थिरता, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आई तेजी
मुंबई: एशियाई बाजारों में स्थिर संकेत के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गुरुवार को 164 अंक चढ़ गया. इसके पीछे अहम कारण चुनिंदा ब्लूचिप कंपनियों के शेयर में लिवाली का दौर चलना रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 163.80 अंक यानी 0.49% चढ़कर 32,924.24 अंक पर खुला.
पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 554.12 अंक गिर गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 50.85 अंक यानी 0.50% सुधरकर 10,168.90 अंक पर खुला है.
ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में बेहतर हालात और हाल में आई गिरावट के बाद शेयरों की बेहतर लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया है.