दिल्लीः इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री के पास मिली संदेहास्पद चीज
नई दिल्ली । इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री से संदिग्ध चीज मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह संदिग्ध चीज तब बरामद की जब जांच के दौरान यात्री असहज दिखा। वहीं, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्यूरिटी इंवेस्टिंग का कहना है कि संदेहास्पद चीज को इंडिगो उड़ान के कार्गो बे में लोड होने से पहले पाया गया। वहीं, सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा। पूरा मामला मेंगलुरु हवाई अड्डे का है। यहां पर सामान की चेकिंग के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान मिलने से सुरक्षा बलों के जवान चौकन्ने हो गए। जिस यात्री के पास से यह सामान मिला है, वह मेंगलुरु से दुबई जा रहा था।
#FLASH: Suspicious object found during security screening of a passenger trying to board an Indigo flight. More details awaited. #Delhi pic.twitter.com/Hao7XG4AFa
— ANI (@ANI) September 21, 2017
एक अंग्रेजी चैनल की ओर से दावा किया गया है कि यह बम जैसा है, लेकिन वे पुलिस की ओर से इंतजार कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
कहा जा रहा है कि यह एक सेल फोन बम की तरह दिख रहा है। अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। समाचार चैनलों के मुताबिक यह बम की तरह दिख रहा है। इसमें सीम की जगह बम जैसा सामान फिट किया गया था। दुबई जाने वाले इंडिगो फ्लाइट को रोक दिया गया है। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि ठीक एक महीने पहले यानी 20 अगस्त को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के ऊपर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद एयर ट्रैफिक 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा था।
गोवा से आर रहे एयर एशिया प्लेन के पायलट ने 20 अगस्त की शाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ड्रोन की मौजूदगी की शिकायत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से की थी।
इसके बाद यहां तीनों रनवे पर फ्लाइट ऑपरेशन अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा था। आईजीआई पर लैंड करने वाली 4 फ्लाइट डायवर्ट की गईं थीं। बता दें कि आतंकी गुटों की धमकियों के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी अलर्ट है।