अय्यर का निलंबन कांग्रेस की राजनीतिक साजिश का हिस्सा: जेटली
नई दिल्ली । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मणिशंकर अय्यर का निलंबन कांग्रेस की राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सच को पहचाने। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पहले मणिशंकर अय्यर की जातिगत टिप्पणी, फिर पार्टी की रटी रटाई माफी और साजिश के तहत उनका निलंबन, लोगों को सारे खेल को समझना चाहिए।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम को नीच कहकर देश के निचले व कमजोर तबके को ललकारा है। उनका कहना था कि लोकतंत्र की ताकत तब दिखेगी जब उनके बीच का एक शालीन व्यक्ति राजनीतिक वंश को फिर से हराएगा। अय्यर का पीएम को नीच कहना दर्शाता है कि एक खास परिवार के लोगों को ही देश में शासन का अधिकार है, बाकी सारे नीच हैं। इस सोच का जनता करारा जवाब देगी।