खुफिया एजेंसी के निशाने पर है संदिग्ध आतंकी अबु जैद का परिवार
आजमगढ़ । मुंबई एयरपोर्ट पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पकड़े गए अबु जैद के परिवारीजन परेशान हैं। उसके परिवारीजन और रिश्तेदारों से बार-बार पूछताछ आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) कर रही है। खासकर वह लोग अधिक निशाने पर हैं जिन्होंने अबु के सऊदी में रहने के दौरान उससे बातचीत की है। उन लोगों का इतिहास खंगाला जा रहा है। गुरुवार को भी उसके तीन परिवारीजन को मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया जहां एटीएस पूछताछ कर रही है।
पांच नवंबर को अबु की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके परिवारीजन, रिश्तेदारों व परिचितों पर पुलिसिया शिकंजा कसता ही रहा है। अबु से पूछताछ के बाद इनपुट के आधार पर एटीएस कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है। गत मंगलवार को मुंबई में रह रहे दो भाई व एक रिश्तेदार क्रमश: फहीम, आसिम व खालिद को प्रतिदिन सुबह एटीएस की टीम निकटस्थ थाने में बुला लेती है।
शाम छह बजे तक कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस भी छाऊ गांव में बराबर गश्त कर रही है। कोई भी संदिग्ध मिल रहा है तो कड़ाई से उसके बाबत छानबीन पुलिस कर्मी कर रहे हैं।
बच्चों में दहशत: अबु के पिता अलाउद्दीन का कहना है कि अबु जैद की गिरफ्तारी होने के बाद से वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन प्रतिदिन बार-बार मेरे निदरेष बच्चों को खुफिया एजेंसी बुलाकर पूछताछ कर रही है। ऐसे में बच्चों में दहशत का माहौल बन गया है।
पूछताछ एक प्रक्रिया: इस संबंध में एसपी अजय कुमार साहनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसी बगैर साक्ष्य के किसी को परेशान नहीं करती। पूछताछ एक नियमित प्रक्रिया है। निदरेष पाए जाने के बाद खुद ही छोड़ दिए जाएंगे।