दिल्ली से आने वालों की औचक कोरोना जांच
वाराणसी नोएडा । दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वहां से यूपी आने वालों की सैंपलिंग तेज हो गई है। नोएडा में सड़क मार्ग से आने वालों की रेंडम और औचक जांच हो रही है। बनारस और मुगलसराय समेत कई स्टेशनों पर ट्रेन से आने वालों की औचक कोरोना जांच शुरू की गई है। मुगलसराय स्टेशन पर तो दिल्ली से आने वाले हर यात्री की जांच हो रही है। वहीं वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन पर रैंडम जांच चल रही है। शुक्रवार सुबह मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर एंटीजेन किट से जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं। 400 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है। रैंडम तरीके से जांच हो रही है। यहां के मुख्य स्टेशन वाराणसी जंक्शन (कैंट) के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। उधर, नोएडा के सेक्टर 37 बस स्टैंड पर लोगों का रैंडम रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हैं हम उनका टेस्ट कर रहे हैं। कल हमने बॉटनिकल गार्डन पर किया था जिसका रिज़ल्ट बहुत अच्छा था। बहुत कम लोग पॉजिटिव पाए गए थे। आज दिखते हैं कि यहां क्या होता है।