गुरदासपुर जीत से मोदी के जुमलों का समय अब खत्म : सुरजेवाला
बहादुरगढ़ (झज्जर)। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की भारी जीत से साफ हो गया है कि मोदी के जुमलों का समय अब खत्म हो चुका है। देश के लोगों के साथ किए गए धोखे का परिणाम बीजेपी को आज गुरदासपुर चुनाव में मिला है। सुरजेवाला ने रविवार को दुल्हेड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव होगा और राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस की कमान संभालेंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले चार लोकसभा उपचुनावों में में कांग्रेस की जीत हुई है। लोग बदलाव चाहते हैं। मजदूर और नौजवान सभी हरियाणा में खट्टर के वादों और केंद्र में मोदी के जुमले से तंग आ गए हैं। प्रदेश में हवा बदल रही है और आने वाले समय में लोग लोकतांत्रिक तरीके से सरकार में परिवर्तन लाएंगे।
उन्होंने कहा कि दादूपुर नलवी नहर सरकार का एक साजिश है। इस नहर से करीब तीन हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन की सिंचाई होती और उत्तरी हरियाणा के तीन जिलों के किसानों को फायदा मिलता, लेकिन खट्टर सरकार ने एक साजिश के तहत इस नहर को बंद करवाया है।
उन्होंने हांसी बुटाना नहर को लेकर भी बीजेपी सरकार को फेल बताया। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले तीन साल में बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट से हांसी बुटाना नहर में पानी लाने की परमिशन नहीं ला सकी है। इससे उत्तरी और दक्षिणी दोनों हरियाणा को नुकसान हो रहा है। पानी नहीं मिलने से हरियाणा का किसान परेशान हैं और खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
News Source: jagran.com