उत्तराखंड के सूरज, महिमा और वैदेही करेंगे वर्ल्डस्किल्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 में नाम रोशन

 

उत्तराखंड :- कज़ान, रूस में 22-27 अगस्त 2019 तक 6-दिवसीय द्विवार्षिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सूरज, महिमा गांधी और वैदेही पंत भाग लेंगे. प्रतियोगिता में भारत के 18 राज्यों और संघीय क्षेत्रों के 48 प्रतिभागी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीइ) ने 48-सदस्यीय दल की घोषणा की है जो विश्व में वर्ल्डस्किल्स  इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन 2019 के नाम से विख्यात कौशल उत्कृष्टता के सबसे बड़े प्रदर्शन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. उधम सिंह नगर शहर खटीमा के सूरज 22 साल के है और ऑटो बॉडी रिपेयर तकनीशियन है. उधम सिंह नगर की ही महिमा गांधी 20 वर्ष की है और सौंदर्य चिकित्सक है. वैदेही पंत, आयु 19 वर्ष, हरिद्वार की है और भोजनालय सेवा चलाती हैं.

कज़ान में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारत भर में संपन्न 500 से अधिक जिला, राज्य, क्षेत्र और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं से अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. प्रतियोगियों की औसत उम्र 22 वर्षहै जबकि सबसे छोटा

प्रतियोगी 17 साल का है.  टीम इंडिया में देश भर के प्रतिभागी सम्मिलित है, जिनमें 6 पूर्वोत्तर क्षेत्र से आते हैं. प्रभागियों में 77% टियर2 और टियर3 शहरों के हैं और 10 अलग-अलग भाषा-भाषी हैं. इनमें से अधिकाँश प्रतियोगी अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं. 35% के माता-पिता या तो खेतों में काम करते हैं या दिहाड़ी मजदूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *