सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दो दवाओं की बिक्री से प्रतिबंध हटा
कोर्ट ने सेरिडॉन के अलावा दो अन्य दवाओं की बिक्री के आदेश दे दिए
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 328 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं के प्रतिबंध में से सेरिडॉन के साथ-साथ दो अन्य दवाओं की बिक्री पर से प्रतिबंध हटा दिया है। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते लगभग 328 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद दवाई कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।अब कोर्ट ने सेरिडॉन के अलावा दो अन्य दवाओं की बिक्री के आदेश दे दिए हैं। केंद्र सरकार ने इन दवाओं को प्रतिबंधित करने के पीछे कहा था कि यह प्रभावशाली नहीं हैं। जिन दवाओं पर बैन लगाया था उनमें फेंसीडिल और कोरेक्स कफ सीरप भी शामिल है। सरकार ने इन 328 दवाओं पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि यह मरीजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है। वहीं डॉक्टरों की माने तो अब अलग-अलग बीमारी के लिए अलग-अलग दवाएं लिखी जाएंगी। जैसे कि अगर मरीज को खांसी और बुखार है तो इसके उपचार के लिए दो अलग-अलग दवाएं लिखी जाएंगी। जबकि अभी तक खांसी, बुखार और दर्द की भी दवा का कॉम्बिनेशन देते थे। सरकार ने दवाओं को प्रतिबंधित करते हुए तर्क दिया था कि बहुत सी ऐसी दवाएं उपयोग में लाई जा रही है जिनके कॉम्बिनेशन को पहले से ही कई देशों ने बैन कर रखा है। लेकिन भारत में इनकी बिक्री जारी थी।