लोक संवाद में नीतीश को मिले सुझाव
पटना। लोक संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई सुझाव दिये गये। जमुई के रजनीश रत्नाकर ने ग्रामीण सड़कों के रखरखाव पर सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उनका कहना था कि सड़कों के रखरखाव के लिए कांट्रेक्टर की 25 फीसदी राशि रखी जाती है। बड़े ठेकेदार सड़कों के रखरखाव में दिलचस्पी नहीं दिखाते। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने कहा कि विभाग में नयी मेंटेनेंस पॉलिसी बन रही है। इसमें 25 फीसदी राशि नहीं रखी जायेगी। इसी प्रकार पटना के विनय कुमार ने कृषि आधारित उद्योग की स्थापना पर अपना सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि विशेष तरह की चक्की और मिल का निर्माण किया है इससे ग्राणीण इलाकों में रोजगार मिलेगा लेकिन, उद्योग विभाग और जिला प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि इस मामले को देखें। इसको लेकर पॉलिसी बनाएं। दरभंगा के कृष्ण कुमार, सुमन यादव ने गोइठा से शवों के संस्कार को लेकर सुझाव दिया। सीएम ने कहा कि अंतिम संस्कार को लेकर सामाजिक स्तर पर भी लोगों को तैयार करना होगा।