तेजस्वी आरजेडी नेताओं को समझते हैं बुद्धिहीन: भाजपा
पटना । कृषि बिल को लेकर तेजस्वी यादव की पार्टी नसीहत देने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी के नेताओं को किसान बिल पढ़ने की सलाह देने के बाद बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा है।बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं को भाव नहीं देते हैं. जिन्हें खुद बिल की जानकारी नहीं वो बिल पर ज्ञान दे रहे हैं. जगदा बाबू और अब्दुलबारी सिद्दीकी के सामने ये कह रहे हैं कि बिल की जानकारी नहीं है. तेजस्वी यादव अपने वरिष्ठ नेताओं को बुद्धिहीन समझते हैं. तेजस्वी की पार्टी में दादागीरी चलती है इससे जाहिर होता है कि, तेजस्वी यादव जिस रूप में पार्टी चला रहे हैं उससे आगे भी आरजेडी हारेगी।वहीं, आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा है कि इस बिल में अच्छाई और बुराई दोनों है. बिल को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. किसान पिछले कई हफ्ते से कड़ाके की ठंड में डेरा डाले हैं।उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार को लचीला रुख अपनाना चाहिए. किसानों से बात करनी चाहिए. इस आंदोलन को जितनी जल्दी हो खत्म कराना चाहिए. किसान बिल को राजनीतिक रूप देना कहीं से भी उचित नहीं है. आरजेडी के लोगों को पहले कानून पढ़ना चाहिए।आरजेडी में 90 फीसदी लोगों को पता ही नहीं है कि, कृषि बिल है. क्या जानकारी नहीं है तो किस आधार पर आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं. आरजेडी के लोग पहले बिल को पढ़ें और फिर आंदोलन करें।