मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया
देहरादून,। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र बढ़ाई गई फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।दरअसल मेडिकल कॉलेज में 2018 बैच के छात्रों की फीस उस वक्त निर्धारित नहीं की गई थी, क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था। उस समय पांच लाख फीस के साथ एडमिशन कराए गए थे। अब कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन जहां एक ओर कोर्ट के आदेश का हवाला देकर छात्रों से बढ़ी हुई फीस देने की बात कर रहा है, वहीं छात्रों का कहना है कि वह इतनी ज्यादा फीस देने में असमर्थ हैं, ऐसे में उन्हें समय दिया जाए। जबकि कॉलेज ने ये भी नोटिस देकर साफ कर दिया कि जबतक पूरी फीस नहीं दी जाएगी तब तक छात्र इंटर्नशिप नहीं कर सकेंगे। यही वजह है कि छात्र इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पहले कॉलेज प्रशासन द्वारा पांच लाख फीस बताई गई थी लेकिन अब हर छात्र से 13-13 लाख रुपए लेने की बात की जा रही है। फीस में आये 8 लाख रुपये के इस बड़े अन्तर के चलते छात्र व उनके अभिभावक इस फीस को देने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं।