आईआईटी रुड़की के छात्रों ने नगरपालिका को लैब-मेड हैंड सैनिटाइजर प्रदान किया
रुड़की । कोविड-19 के मद्देनजर हैंड सैनिटाइज़र की बढ़ती मांग को देखते हुए आईआईटी रुड़की के रिसर्च स्कॉलरों ने संस्थान में ही हैंड सैनिटाइज़र तैयार किया है तथा इसे संस्था के अलावा रुड़की नगरपालिका को भी मुफ्त में उपलब्ध कराया है।लैबोरेटरी फॉर इंटीग्रेटेड नेनोफोटोनिक्स एंड बायोमैटेरियल्स (LINB) के पीएच.डी. छात्रों ने भौतिकी विभाग में प्रो. सौमित्र सतपथी की देखरेख में हैंड सेनिटाइज़र तैयार किया है| सैनिटाइज़र आईआईटी के सामुदायिक रसोईघर को उपलब्ध कराया गया है, यह नगरपालिका को भोजन की आपूर्ति करता है। इसके अलावा यह स्थानीय नगर परिषद के भोजन वितरण से जुड़े स्वयंसेवकों को भी प्रदान किया गया है।
इसके अलावा टीआईडीईएस, आईआईटी रुड़की में इन्क्यूबेटेड स्टार्ट अप हील-एग्नोस्टिक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अलग से 600 लीटर हर्बल हैंड सैनिटाइजर वितरित किया गया। स्टार्ट-अप के छात्र सैनिटाइज़र का शीघ्र ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आवश्यक स्वीकृति की मांग भी की है।इन उत्पादों को विश्व स्वास्थ्य संगठन और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की सिफारिशों के अनुरूप विकसित किया गया है।
आईआईटी रुड़की के बारे में: (https://www.iitr.ac.in/)
आईआईटी रुड़की एक राष्ट्रिय महत्व का संस्थान है जो इंजीन्यरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, वास्तुकला और योजना, और ह्यूमेनिटीज़ और समाज विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करता है| 1847 में स्थापना से अब तक संस्थान ने देश में तकनीकी जानकारी एवं मानव संसाधन प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई है|टाइम्स हाइयर एडुकेशन एशिया युनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2019 में संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में तृतीय स्थान पर रखा गया था, हालांकि साइटेसन/उद्धरण के आधार पर इसे भारत के सभी संस्थानो के बीच प्रथम स्थान प्राप्त हुआ|
आईआईटी रुड़की से ट्विटर पर जुड़े : www.twitter.com/iitroorkee
आईआईटी रुड़की से फेसबूक पर जुड़ें: https://www.facebook.com/IITRoorkee.ICC/
आईआईटी रुड़की से लिंक्डइन पर जुड़ें : https://www.linkedin.com/school/157269/admin/
आईआईटी रुड़की का वेबसाइट: https://www.iitr.ac.in/
For Media Queries on IIT Roorkee, Please contact:
आईआईटी रुड़की से सम्बद्ध मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें:
सोनिका श्रीवास्तव || sonika.dsric@iitr.ac.in || 8879335408