संघर्षशील लोगों का आम आदमी पार्टी में सदा स्वागत : वरिष्ठ आप नेता राजू मौर्य
देहरादून, । भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर मंगलवार शाम भाजपा महिला मोर्चा की वार्ड नंबर 99 की अध्यक्षा पार्वती देवी ने आप नेता राजू मौर्य के नेतृत्व में अपने सभी साथियों के संग आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर क्षेत्रीय जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक द्वारा भेदभाव की नीति के तहत केवल चुनिंदा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्यारा सिंह, सरदार भजन सिंह, विक्रम मलिक, सागर हांडा, केके शर्मा, मुकुल सहगल और अनुज कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन भानु प्रताप द्वारा किया गया। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पार्वती देवी जी के साथ उनके सहयोगी शिवम कुमार, प्रदीप कुमार, सरोज देवी, जितेंद्र अली, अरुण, सवेज, रोहित, तुषार, मोहित ठाकुर, अर्जुन, दीपक ठाकुर, सुनील प्रसाद, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से वार्ड नंबर 9 वर्तमान में 11 से चुनाव लड़ी और मात्र 2 वोटों से चुनाव हार गई श्रीमती लीलावती जी ने आज विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बुधवार शाम आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता के के शर्मा एवं विजय पाठक जी ने कहाकि समाज में अच्छे विचारों वाले संघर्षशील लोगों का आम आदमी पार्टी में सदा स्वागत है। आपको बता दें कि पिछले 35 वर्षों से श्रीमती लीलावती जी कांग्रेस का केशवपुरी बस्ती में गढ़ संभाले हुई थी इनके आप में शामिल होने से क्षेत्र में भारी उत्साह है।