लॉकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए : मुख्यमंत्री योगी

लखनाऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रमजान का महीना प्रारम्भ हो रहा है। इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सीएम योगी ने अधिकारियों से सहरी व इफ्तार के समय किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने की बात भी कही।बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेल्टर होम्स से घर भेजे गए लोगों व कोटा से प्रदेश वापस लौटे बच्चों को होम क्वारंटाइन का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से अवगत कराया जाए।प्रदेश के 10 और जिले भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही इस महामारी की चपेट से बाहर हैं। अब कुल 32 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव पेशेंट नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुक्त जिलों में भी पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाए।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और शासन के नियमों का पालन करते हुए उन जिलों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए जो कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री के आवागमन की अनुमति दी जाए। इसके तहत भट्ठों से ईंट तथा बालू, मोरंग तथा सरिया लाने की अनुमति दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *