शेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट का रुख रहा. बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 231.79 अंक यानी 0.72% गिरकर 32,138.25 अंक पर खुला. सुबह 11:30 बजे तक सेंसेक्स में यह गिरावट बढ़कर 309 अंक हो गई. निफ्टी भी 119 अंकों की कमजोरी के साथ 10003 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके पीछे अहम कारण बैंकिंग, वित्तीय, पूंजीगत सामान और एफएमसीजी के शेयरों में भारी बिकवाली होना रहा. साथ ही कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी पूंजी के सतत बाहर जाने का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा.
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दिसंबर में नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत दिए जाने के बाद विदेशी पूंजी के सतत बाहर जाने से रुपये में गिरावट दर्ज की गई.
इससे वह चार माह के निचले स्तर पर चला गया और इसका असर बाजार पर दिखा.