शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड से फिसले

मुंबई: कमजोर एशियाई रुख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन की बैठक पर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66.99 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 33,199.17 अंक पर आ गया. कल यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 876.19 अंक चढ़ा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.60 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 10,341.05 अंक पर कारोबार कर रहा था. कल यह 10,363.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. इन्फोसिस, कोल इंडिया, ल्यूपिन और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे, हालांकि एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और हीरो मोटोकार्प के शेयर बढ़त में चल रहे थे, जिससे बाजार की गिरावट सीमित रही। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार नुकसान में चल रहे थे.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *