सरकार के माथें पर कलंक , इंग्लिश मीडियम स्कूल तो हो गए पर शिक्षकों की तैनाती नहीं

गोपेश्वर । सरकार ने प्रदेश के हर जिले के प्रत्येक विकास खंड में दो कालेजों का चयन अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम कालेज के लिये किया है। जोशीमठ ब्लाक में राजकीय बालिका इंटर कालेज जोशीमठ व राजकीय इंटर कालेज तपोवन, विकास खंड घाट में जीआईसी घाट व जीआईसी सितेल।कर्णप्रयाग में राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग व जी आई सी गौचर। पोखरी ब्लाक में राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी व राजकीय इंटर कालेज पोखरी का चयन किया गया है। जिले के गैरसैण में जी आई सी गैरसैण व जी आई सी रोहिडा। नारायणबगड़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज नारायण बगड़ व जीआईसी गढ़कोट थराली ब्लाक में जीआईसी थराली व जीआईसी तलवाड़ी का चयन किया गया है।देवाल ब्लाक में जीआईसी देवाल व राजकीय इंटर कालेज मुंदोली का चयन किया गया है । जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि सरकारी माध्यमिक शिक्षा में सरकार के निर्देशों के अनुपालन में हर विकास खंड के दो कालेजों को चयन किया गया है । चमोली जिले में इंग्लिश मीडियम के लियै चयनित राजकीय इंटर कालेज तपोवन में लेक्चरर्स ग्रेट मे 2 शिक्षकों के पद, राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में 5 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण में 2 , राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में शिक्षकों के 5 पद खाली चल रहे हैं। इस कालेज को भी इंग्लिश मीडियम के लिये चुना गया है । पर यहां इंग्लिश विषय में लेक्चर्सर इंग्लिश का पद ही खाली है। घाट इंटर कालेज में शिक्षकों के 5 पद रिक्त हैं। सितेल राजकीय इंटर कालेज को भी इंग्लिश मीडियम कालेज के लिये चयनित किया गया है। पर यहां शिक्षकों के 7 पद रिक्त हैं। सिमली राजकीय इंटर कालेज भी शिक्षकों के अभाव में जूझ रहा है। यहां विभिन्न विषयों में 4 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। गोचर इंटर कालेज में 5 ,राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी में 6 राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में 5 पद रिक्त हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *