थाना अध्यक्ष शिशुपाल नेगी एवं चौकी प्रभारी खुडबुडा ने गरीबों में बांटा भोजन
संदीप शर्मा।
देहरादून। राजधनी देहरादून में लाकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा गरीबों को भोजन के पैकेट व अन्य खाद्यान सामग्री का वितरण लगातार करके जनता को सहयोग प्रदान किया जा रहा कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस की और से किये जा रहे इस कार्य को वास्तव में जितना सराहा जाए उतना कम है थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल नेगी तथा खुडबुडा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी के नेतृत्व खुडबुडा, डांडीपुर, झन्डा चौंक के क्षेत्रों में जाकर अलग अलग लोगों में खाद्यान वितरण में किया गया वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेता पी के जैन ने भी लोगों की मदद के लिए अपने कदम आगें बढ़ाये है उन्होने अपने निवास क्षेत्रा सहसपुर के विभिन्न इलाकों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को खाद्यान के पैकेट तिरित किये गयें है।