चीन के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन
देहरादून। लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़प में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवान शहीद होने पर युवा कांग्रेस ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कमजोर विदेश नीति के चलते चीनी सैनिकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।बुधवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही चीनी झंड़े को आग के हवाले किया।संगठन के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि भारत सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति होती तो चीन हमारे देश के सैनिकों को ऐसे शहीद नहीं करता।कहा कि घटना के साथ ही भारत का चीन के साथ चला आ रहा 43 साल पुराना शांति समझौता भी टूट गया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर चीन हमारे देश के बॉर्डर पर कब्जा करना चाहते है।जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार चीनी उत्पादों और कंपनियों को भारत में काम देकर उन्हें बढ़ावा देने का काम कर रही है।चेतावनी देते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बदले में सरकार की ओर से चीन को कोई कठोर जवाब नहीं दिया गया तो संगठन चीन और बीजेपी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विजय रतूड़ी, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार चमोली, महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, जिला प्रवक्ता अवनीश त्रिपाठी, महानगर आदि मौजूद रहे।