राज्य बताएं पराली जलाने से रोकने को उन्होंने क्या उपाय किएः सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली,। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों से पराली (फसलों के अवशेष) जलाने से रोकने को किए गए उपाय बताने को कहा है। इन राज्यों में पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। कोर्ट ने राज्यों से पिछले साल पराली जलाने की घटनाओं की जानकारी के साथ ही उनकी लोकेशन और इनके लिए जिम्मेदार किसानों की संख्या भी मांगी है ताकि इन इलाकों में पहले से ही पराली जलाने से रोकने के विशेष इंतजाम किए जा सकें। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा, पराली जलाने के मामले में हम अगली तारीख पर डिजिटल बैठक के जरिये दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्य सचिवों से सुनना चाहेंगे कि उन्होंने इसे रोकने के क्या उपाय किए हैं।