पीएमकेयर फंड का लेकर राहुल प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने दिया धरना
देहरादून। राहुल प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) उतराखण्ड के आहवान पर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा के निर्देश पर लाकडाउन का पालन करते हुये के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने आवास पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी के ऊपर भाजपा के इशारे पर कर्नाटक में जो झूठा मुकदमा करवाया गया है ।उसके विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया ।धरने के माध्यम अपना रोष और भाजपा के इस कृत्य की घोर निंदा की गई ।कांग्रेस से चिल्ला -चिल्ला कर हिसाब मांगने वाले जो खुद को बड़ा पाक साफ समझते है आज क्यो नहीPMcare फंड का हिसाब देश की जनता को बता रहे है जबकि अपनी रैलियों में जोर जोर से कहते थे मुझसे कोई भी देश का नागरिक हिसाब मांग सकता है मै सब बताऊंगा ।लेकिन आज अगर लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा से कोई सवाल करता है तो उन पर मुकदमा करने का काम करते है ।शर्म आनी चाहिए भाजपा को अपने इस दमनकारी नीति पर ।मै अपने सभी साथियों का धन्यवाद करता हूँ कि सभी ने एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाने का प्रण लिया ।आज धरने पर प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकेश से शेलेन्द्र सेमवाल , लालकुआं नैनीताल से प्रदेश सचिव संजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनोज दानु , हरिद्वार से प्रदेश सचिव रमणीक सिंह, शहर अध्यक्ष हरीश साहनी ,प्रदेश सचिव पंकज राजपूत और रमनबीन देहरादून जिला अध्यक्ष परवादून सुनील बहुगुणा ,महानगर अध्यक्ष उमेश कुमार जिला महामंत्री इमरान हुसैन ,अब्दुल रहमान शामिल रहे ।