कानूनी पचड़े में फंसे मणिशंकर, PM के खिलाफ किया था अपशब्दों का इस्तेमाल
नई दिल्ली । कांग्रेस से निलंबित पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक का मामला साकेत कोर्ट पहुंच गया है। भाजपा नेता व वकील अजय अग्रवाल ने याचिका दायर कर मणिशंकर अय्यर के खिलाफ देश के खिलाफ साजिश रचने व देशद्रोह का मामला दर्ज करने व प्रकरण की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) जांच कराने की मांग की है।
याचिका पर कोर्ट 4 जनवरी 2017 को इस पर सुनवाई करेगी। 2014 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले अजय अग्रवाल ने यह याचिका दायर की है।
याची का दावा है कि अय्यर ने पाकिस्तानी अधिकारियों, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।