कोरोना को राज्य सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करें : महेश जोशी
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया कि आज के वक्त में आम जन खुद को असहज महसूस कर रहा है । 31 मार्च तक क्रोना वाइरस के खात्मे को छेड़ी गई मुहिम से गरीब मजदूर छोटा व्यापारी व अन्य चिंता ग्रस्त है वो किसी तरह ध्याडी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा है । अब उसके सामने रोजी रोटी का संकट आ जायेगा ।सरकार को उचित व्यवस्था कर उसकी छति पूर्ति का उसकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उसके जीवन व्यापन में सहयोग मिल सके । उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि पूरा देश प्रदेश बीमारी के प्रति चिंताग्रस्त है लेकिन थालिया बजा कर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे हमने जंग जी ली ।करोना की गम्भीरता को देखते हुये युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे ।