टीकाकरण अभियान की शुरूआत ,हवालबाग में एएनएम अनीता आर्या को पहली वैक्सीन लगी
अल्मोड़ा। कोविड-19 संक्रमण को देश से समाप्त करने के लिए बहुप्रतिक्षित टीकाकरण अभियान की शुरूआत मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित करते हुए की। इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत जनपद में बेस अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग में की गयी। बेस अस्पताल में निश्चेतक डा0 सी0 एस0 मार्छाल को कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया। वंही हवालबाग में एएनएम अनीता आर्या को पहली वैक्सीन लगी। इसके बाद दोनों स्थानों पर चिन्ह्ति स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन दोनांे स्थानों में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें बेस अस्पताल में 72 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में 71 लोगों को टीका लगा। जनपद में प्रथम चरण के लिए 5342 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्ह्ति किया गया है।