एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं, निस्तारित करने के दिए निर्देश
आगामी स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी के पर्व के दृष्टिगत होने वाली रैतिक परेड व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा कर तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिये
देहरादून,। पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। आगामी स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी के पर्व के दृष्टिगत होने वाली रैतिक परेड व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा कर समय से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। वर्षा के सीजन के दृष्टिगत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानें में पुलिस रेस्क्यू टीम को मय आपदा उपकरणों के हर समय तैयारी के हालत में रखने के लिये निर्देश दिये गये। सम्मेलन के दौरान माह फरवरी में राजपुर क्षेत्र में हुई 1-5 करोड की चोरी का खुलासा करने तथा शत- प्रतिशत माल बरामद करने वाली पुलिस टीम एसआई पीडी भट्टठ्ठ(एसओजी), एसआई राकेश शाह थाना नेहरूकालोनी, एसआई उमेश कुमार चौकी प्रभारी जाखन राजपुर , एसआई सुनील कुमार चौकी प्रभारी , एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल, है- कानि- 6 सुशील कुमार, का- 1773 राजेन्द्र परमार, का0 1704 सतीश शर्मा, का0 685 प्रमोद पंवार(एस-ओ-जी-), का0 677 आशीष शर्मा, का0 61 ललित, का0 1396 अमित, का0 514 देवेन्द्र, का0 565 राजीव, का0 1239 मोनिका, का0 1559 आशीष नैनवाल, का0 887 अरूण राठौड, का0 चालक विपिन (एसओजी) को उत्तफ घटना में वादी अरूण गुप्ता द्वारा 1 लाख 11 हजार का इनाम दिया गया था, जिसको आज पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस टीम को दिया गया। सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नगर, क्षेत्राधिकारी नगर ऋषिकेश, विकासनगर अग्निशमन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।