एसएसपी अल्मोड़ा को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में किया सम्मानित, कार्यशैली की प्रसंशा कर बढ़ाया मनोबल

अल्मोड़ा।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पूरा अल्मोड़ा पुलिस बल कर्तव्य निष्ठता से ड्यूटी एवं निःस्वार्थ भाव से जरूरतमन्दो की सेवा करने में जुटी है। ड्यूटी में तत्परता एवं मानवीय कार्यो को देखते हुए आज दिनाॅक- 17.06.2020 को जिलाध्यक्ष वीजेपी श्री रवि रौतेला, किशन गुरूरानी रेडक्रास चेयरमेन एवं सदस्य श्री मनोज सनवाल, श्री गिरीश मलहोत्रा, श्री विनीत बिष्ट श्री नमित जोशी, श्री प्रकाश नैनवाल आदि द्वारा एस0एस0पी0 कार्यालय के सभागार में श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को पुष्प गुच्छ देकर कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया तथा मीडिया प्रभारी/पीआरओ हेमा ऐठानी को बधाई एवं सम्मान पत्र/मास्क देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रेड क्राॅस सोसाइटी द्वारा पुलिस विभाग हेतु 500 खाकी मास्क वितरित किये गये तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तरह-तरह के आयुर्वेदिक चूर्ण भी प्रदान किये गये। श्री गिरीश मलहोत्रा एवं अन्य वक्ताओं द्वारा *एसएसपी अल्मोड़ा की कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस कोरोना संकट काल में जिस तरह अल्मोड़ा पुलिस टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मानवीय पहलों में चाहे वह जीवन रक्षक दवाइयाॅ, आॅक्सीजन सिलेण्डर, राशन, किताबें आदि किसी न किसी रूप में बढ़-चढ़ कर हर जरूरतमन्दों की मदद कर रही है, वह सराहनीय है।* *एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरी अल्मोड़ा पुलिस टीम ने मानवता की भावना के साथ ड्यूटी तथा अल्मोड़ा वासियों ने इस कोरोना काल में जिस धैर्य का परिचय दिया वह भी अपने आप में विशाल है तथा शुरूवाती दौर में जहाॅ सारे मार्केट बन्द थे उस दौरान ड्यूटी पर तैनात कोरोना वाॅरियर्स को प्रतिदिन सूक्ष्म जलपान या किसी भी रूप से पुलिस विभाग को सहयोग किया उसके लिए सभी लोगों का भी दिल से धन्यवाद भी दिया गया। अपेक्षा की कि इस धैर्य को पूरे संकट काल में बनाये रखने हेतु सहयोग करेंगे। सम्मान में श्री वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री अरूण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, श्री कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, श्री श्याम सिंह रावत वाचक, श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी/साईबर सैल, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट वाचक कार्यालय आदि सभी के कार्यो की भी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *