एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपदवासियों से की अपील
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने/सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के विरूद्व धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कुल- 84 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 8800 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया है।जिसमें मास्क न पहनने पर- 56, सामाजिक दूरी का पालन न करने पर- 25, तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर- 03 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी जनपद वासियों से अपील* की है कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान एवं कार्यवाहियाॅ की जा रही हैं। इसके बाद भी कई लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान में बिना मास्क के घूमने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी जनपद वासियों से अपील है कि हमें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने समय मास्क अवश्य पहने, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें तथा अधिक से अधिक सावधानियोॅ बरतें। अपने को सुरक्षित रखना है तथा दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाना है। यह तभी सम्भव है जब हम सभी मिलकर एक दूसरे का जागरूक एवं नियमों का पालन करेंगें।