श्रीनगर मेडिकल कॉलेज बन रहा सुपर स्पेशलिटी सेंटर
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी सेंटर के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रीनगर के साथ ही अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का आंकलन कर विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा गया है, जिससे की इन कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ाई जा सकें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों में यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां पूरे प्रोफेसर हों। इसके लिए एमसीआइ के मानकों के अनुकूल प्रोफेसरों की नियुक्ति की भी नियमावली तैयार की जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में अगर निजी क्षेत्र में कोई मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आता है तो उसके लिए भी ठोस नीति का निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से बढ़ावा देना है। बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बीते छह माह में अनेक कार्य किए गए हैं। यहां अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव युगल किशोर पंत और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत उपस्थित थे।