खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर अधिकारियों को सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के दिये निर्देश
देहरादून, । रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखण्ड ओलम्पिक खेल संघ एवं अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयो पर बैठक की। खेल मंत्री ने कहा कि बैठक में ओलंपिक खेल संघ व अन्य खेल संघो द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए जिनपर विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा। कहा कि उनके द्वारा ओलम्पिक संघ से यह अपेक्षा कि गई है कि वह अपने वार्षिक खेल कैलेंडर को खेल विभाग के साथ साझा करें जिससे कि दोनों के मध्य समन्वय बना रहे। खेल मंत्री को इस दौरान विभिन्न संघो द्वारा कई विषयों पर सुझाव दिए गए जिन सुझावों के परीक्षण के निर्देश मंत्री रेखा आर्या द्वारा अधिकारियों को दिए गए। वही इस दौरान काशीपुर में स्थित स्टेडियम की स्थिति को ठीक करने का विषय भी उठा जिसपर खेल मंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कहा कि स्टेडियमों की खराब स्थिति का होना चिंताजनक है क्योंकि हमारे खिलाड़ी हमारा भविष्य है ऐसे में उन्हें हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए हमारी यह कोशिस होनी चाहिए।साथ ही वही इस दौरान उत्तराखंड में 2024 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को किस प्रकार से बेहतरीन ढंग से सम्पन्न करें इसके ऊपर विस्तृत चर्चा भी हुई।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 2024 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसलिए इसकी सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए। जानकारी देते हुए खेल मंत्री ने बताया कि बैठक में खेल विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय खेलो के आयोजन से पूर्व राज्य के खिलाड़ियो के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे,इसके अलावा खिलाड़ियो व खेल संघों का डाटा बैंक बनाया जाएगा जिससे ऐसे संघो को चिन्हित किया जा सके जो रजिस्टर नही है। वही उन्होंने संघो को खेल विभाग से हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि विभाग द्वारा खेल संघों की हर संभव मदद की जाएगी। बैठक में खेल मंत्री ने कहा कि सरकार और विभाग खिलाड़ियो के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है ।जल्द ही खिलाड़ियो को सरकारी नोकरी में 4 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जाएगा।इसके साथ ही 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियो को विभाग द्वारा 1500 रुपये की छात्रवर्ती प्रतिमाह दी जा रही है।खिलाड़ियो को मंच प्रदान देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ की शुरुवात की गई जिसके लाभ हमारे पर्वर्तीय क्षेत्र के खिलाड़ियो को मिल रहा है। इस अवसर पर निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर जी,संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक एस. के. शार्की, सहायक निदेशक एस. के. डोभाल, सुरेश चंद्र पांडेय, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी, सचिव डी. के. सिंह, कोषाध्यक्ष महेश जोशी सहित अन्य पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।