निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, हटाने व बदलने के लिए विशेष अभियान : सी रविशंकर
देहरादून, । यदि आपकी उम्र 18 साल होने जा रही है तो अपना वोट बनवा लें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार से विशेष अभियान शुरू कर दिया है। नवंबर और दिसंबर में चार दिन सभी बूथों पर बीएलओ भी मिलेंगे। बुधवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही नाम हटाने, पता बदलने आदि की सुविधा होगी। 19 नवंबर, 20 नवंबर, तीन दिसंबर व चार दिसंबर को प्रदेशभर में विशेष अभियान होगा, जिसमें सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। आप अपना वोट जाकर बनवा सकते हैं। अगले साल पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी अपने वोट इस अभियान के दौरान बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक बूथ से दूसरे बूथ या एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में नाम बदलने पर फार्म-6 या फार्म-7 के बजाय केवल फार्म-8 ही भरना होगा। प्रेस वार्ता में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास और स्वीप के नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम मौजूद रहे।