यूपी-बिहार सीमा के जंगलों में घुसी एंटी नक्सल क्यूआरटी

सोनभद्र । नक्सल गतिविधियों से रूबरू होने और यूपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के लिए एडीजी वाराणसी जोन द्वारा गठित एंटी नक्सल क्यूआरटी ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे जंगलों में कांबिंग की। दो दिवसीय दौरे पर आई टीम के सदस्यों ने नक्सल प्रभावित गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने की बात कहते हुए पूर्ण सुरक्षा देने का वायदा भी किया। चौपाल में 14 बिंदुओं पर आम जनता से सदस्यों ने जानकारी ली।

एंटी नक्सल क्यूआरटी के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले बिहार सीमा से सटे जनपद के दरमा, पडऱी, तेनुआ के जंगलों में सघन कांबिंग की। चरवाहों से इलाके की संदिग्ध गतिविधियों के साथ ही नक्सल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम के सदस्यों ने इन्हीं गांवों में चौपाल लगाया। चौपाल में बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा, राशन कार्ड, सिंचाई, विकास समेत कुल 14 बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से टीम को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि एडीजी वाराणसी के निर्देशानुसार नक्सल क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी जाती है। नक्सली अपना पांव न पसारने पाएं इसके लिए समय-समय कांबिंग अभियान चलाया जाना है। इस मौके पर उप निरीक्षक आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक रायपुर थाना विनोद यादव के अलावा शब्बीर खां, श्याम सुंदर तिवारी, हरिनारायन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *