प्रत्येक थाने में होगी एसओजी ट्रेंड आरक्षी की नियुक्तिः डीजीपी

देहरादून । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि प्रत्येक थाने में एक एसओजी ट्रेंड आरक्षी की नियुक्ति की जाएगी जो तकनीक और निगरानी के जानकार हो। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न ऑपरेशनल एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि छुट्टी जवानों का बेसिक अधिकार है, वह उन्हें खुशी-खुशी दे दी जाए। पुलिस कर्मियों की ओर से अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं सालगिराह पर आकस्मिक अवकाश के लिए अनुरोध किया जाता है, तो उन्हें तुरंत अवकाश दिया जाए। व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन करने की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद रखने और स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सतर्क रखते हुए सूचना संकलित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में आए ग्रामों में संबंधित थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी भ्रमण पर जाएं व ग्रामीणों के साथ थाने एवं अन्य महत्वपूर्ण फोन नंबर साझा करें। जिन स्थानों पर नए थाने-चैकी खुलने हैं वहां शीघ्र खोले जाएं। कानून व्यवस्था प्रभावित होने वाली घटनाओं एवं जन आक्रोश के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को तत्कालिक परिस्थितियों के चलते बिना जांच के निलंबित या लाइन हाजिर करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में 3 दिवस के अंदर कर्मिक का पक्ष सुनते हुए उसे तत्काल बहाल या दूसरे स्थान पर नियुक्त कर दिया जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केवल खुराना, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीध्एम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण बरिन्दरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *