जिले में ई-पास के लिए अब-तक 33483 आवेदन प्राप्त हुए, 11826 अनुमति प्रदान की जा चुकी
देहरादून,। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लॉक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं आकस्मिक स्थिति (स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या) में जनपद में लगभग 11826 अनुमति अब तक प्रदान की जा चुकी हैं जबकि लगभग 33483 आवेदन ई-पास हेतु अब-तक प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर राज्य एवं जनपद से बाहर जाने के लिए थे, जो लॉकडाउन की गाईडलाईन के अनुरूप न होने के कारण ऐसे 19906 आवदेन रद्द किये गये हैं तथा 196 आवेदन प्रकियां में हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि देहरादून जनपद रेड जोन में होने के कारण यहां से किसी को भी ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नही होगी बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति होने (परिजन का स्वास्थ्य खराब होने, पत्नि के प्रसव की स्थिति में) पर होम क्वारेंटाइन एवं इिंस्टीट्यूशन्स क्वारेंटाइन जो भी स्थिति है करने की शर्त पर पास निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लॉक डाउन की अवधि में निर्धारित नियमों का पालन करने तथा रमजान के दौरान धार्मिक क्रिया कलापों को अपने-अपने घरों पर ही सम्पादित करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है मास्क न पहने की स्थिति में महामारी रोग अधिनियम-1897, एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।