चारधाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्र में बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। चारधाम सहित हिमालय की चोटियों में सुबह जमकर बर्फबारी हुई। वहीं, अधिकांश निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई है। अन्य स्थानों पर आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक अधिकाश क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, चमोली जिले में बदरीनाथ व हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह बर्फबारी हुई। इसके अलावा इन जिलों में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पौड़ी, हरिद्वार के कई इलाकों के साथ ही ऋषिकेश व कुमाऊं के हल्द्वानी, चंपावत सहित कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई।
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऋषिकेश में रिमझिम फुहारों से सर्दी भी बढ़ गई। सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। वहीं, टिहरी, कोटद्वार, रुड़की और मसूरी में बादल छाए रहे।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि पूरे क्षेत्र में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्की से मध्यम हवा चलती रहेगी।
इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक गिरावट आने की आशंका है। देहरादून शहर का अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, मसूरी में ठिठुरन बढ़ेगी और रात के समय शीतलहर चलने की संभावना है।