स्मॉग से दिल्ली-NCR की मुसीबत बरकरार, आज रात से मिल सकती है कुछ राहत

नई दिल्ली । हवा की गति में कुछ समय के लिए थोड़ा इजाफा होने से बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता का स्तर जरूर सुधरा, लेकिन प्रदूषण बरकरार रहा। सुबह से लेकर शाम तक दृश्यता के स्तर में बहुत अंतर देखने को मिला, लेकिन अधिकांश इलाकों में वायु प्रदूषण का इंडेक्स खतरनाक ही बना रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार रात से हवा की गति बढ़ेगी। इससे शनिवार को वायु प्रदूषण के स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।

दिल्ली लगातार तीन दिनों से गैस चैंबर बनी हुई है। यह स्थिति दिल्ली में एंटी साइक्लोनिंग कंडिशन बनने की वजह से पैदा हुई है। अभी अगले 24 घंटे तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बृहस्पतिवार को भी अधिकतर स्थानों पर स्थिति खतरनाक रही।

पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर भी 500 से अधिक देखने को मिला। सफर के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. गुफरान बेग ने बताया कि स्थिति अब पिछले साल जैसी ही हो गई है। सफर के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 500 से अधिक चल रहा है।

दिल्ली का औसत पीएम 10 बृहस्पतिवार को 895 और पीएम 2.5 का स्तर 546 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एयर लैब साइंटिस्ट डॉ. एम जार्ज ने बताया कि दोपहर में प्रदूषण स्तर मामूली रूप से कम हुआ था। शाम से फिर स्मॉग बढ़ने लगा।

उन्होंने बताया कि इस समय पंजाब की पराली का धुंआ, दिल्ली में दो तरफ से आ रही हवा का टकराव और हवा में 90 फीसद से अधिक नमी होने से यह स्थिति बनी हुई है। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *